लखनऊ में मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हसनगंज इलाके के नदवा रोड पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, टायर फटने से टाटा सूमो बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क किनारे सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे के वक्त गाड़ी की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी।हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Tags
Trending