देववंशी समाज वाराणसी का 50वां होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

देववंशी समाज वाराणसी का 50वां होली मिलन समारोह पराड़‌कर स्मृति भवन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में बनारस घराने के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जन मानस का मन मोहा । काशी के प्रतिष्ठित बैण्ड. काशी रास बैण्ड के सदस्यों ने वायलिन, तबला, बांसुरी व सरोद पर प्रसुति दी। पं. सुखदेव मिश्र ने वायलिन, शिवानी मिश्रा ने कथक नृत्य, शिवशंकर विश्वकर्मा ने भोजपुरी होली गीतों की प्रस्तुति की। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रो० रंजना उपाध्याय ने कथक नृत्य की अपनी विशेष प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज से आए एड० रामलखन देववंशी और डा नीलकंठ तिवारी विधायक शहर दक्षिणी ने उपस्थित समाज बन्धुओं को होली की शुभकामनाएं देने के साथ साथ एक दूसरे का सहयोग करने की भावना पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन सिंह देववश ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश प्रसाद देववंशी, मदन मोहन सिंह, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह, मकुन्दी लाल देववंशी इत्यादि बंधु उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post