वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के चकखरावन गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक 15 वर्षीय किशोर, आर्यन पटेल, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आर्यन अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है।
आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आत्महत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने आर्यन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उन्हें इस दुखद घड़ी में सहारा देने की बात कही है।
Tags
Trending