प्रो. हरिहर नाथ त्रिपाठी जी के जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन "शिक्षा का महत्व और वैज्ञानिक दृष्टिकोण" विषय पर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अंजली बाजपेयी, संकाय प्रमुख, शिक्षा संकाय एवं प्रो. सतीश कुमार राय ने किया । कार्यक्रम में प्रो. श्रद्धा सिंह, डॉ. सुप्रिया शाह, डॉ. धीरज किशोर, प्रो. मनिषा मेहरोत्रा ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए ।
सभी वक्ताओ ने अपने अपने विषय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और कला, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान, दृश्य एवं संगीत कला एवं अन्य पर विषय प्रवर्तन किया। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों और काशी के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य गण, शिक्षक एवं समाज के प्रबुद्ध जन को प्रो. हरिहर नाथ त्रिपाठी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया । कुल 82 विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया ।
Tags
Trending