समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल,स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा,कन्हैया राजभर पूजा यादव, सहित दर्जन भर एक प्रतिनिधि मंडल वाराणासी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिरबलपुर खोचवा गांव पहुँचा।जहाँ सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोकसंवेदना प्रकट किया और सड़क हादसे में मारे गए सभी 10 लोगों के परिजनों को सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष पखण्डी लाल विंद और सेवापुरी विधान सभा महासचिव राजेश कुमार यादव के मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की ओर से 50-50 हजार रुपए का धन राशि चेक के माध्यम से मृतक के परिजन को दिया गया,
तो वही गंभीर रूप से घायल को 10 -10 हजार रुपए की नगद धन राशि की आर्थिक मदद दिया गया।बता दें कि मृतक सभी मजदूर थे मकान में ढलईया का काम करते थे।एक साल पूर्व भदोही जनपद के औराई में एक मकान में छत की ढलईया करके रात में ट्रेक्टर पर सवार होकर अपने घर के लिए लौट रहे थे।जहाँ लगभग 9 बजे के समय मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका गांव के सामने जीटी रोड पर ट्रेक्टर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।जिससे यह एक बड़ा हादसा हो गया।जहाँ हादसे में 10 लोगो की मौत हो गई थी,और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।