चितईपुर चौराहे पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया भाजपा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौ माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुएअपमान किया हम लोगों के द्वारा जो गौ माता है उनकी सेवा की जाती है उन्हें हम लोग खिलाते हैं पानी पिलाते हैं उनके लिए सारी व्यवस्था की जाती है योगी सरकार गौशाला हर गांव में चला रही है ताकि गौ संरक्षण होता रहे और समय-समय पर गौ माता की भी पूजा होती रहे|
अखिलेश यादव तो ऑस्ट्रेलिया में रहे उनको क्या पता यहां आने के बाद उनको दिखाई नहीं पड़ रहा है क्योंकि वह सत्ता से बाहर हो गए हैं अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव भी चार बार मुख्यमंत्री रहे और अखिलेश यादव भी दो बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन इन लोगों को इतना सत्ता का लालच है और सत्ता नहीं है तो बौखलाए हुए हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी जी हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी डबल इंजन की जो सरकार है जनता के आकांक्षाओं को पूरा कर रही है । हम लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका है । इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान सुरेश सिंह, जितेंद्र केसरी, सैकड़ो पदाधिकारी शामिल रहे ।