शुक्रवार को काशी का विश्वप्रसिद्ध अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन का 74 वा वर्ष भैसासूर घाट ओपन थिएटर पर सम्पन्न हुआ । परंपरागत रूप से होने वाला अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन का भव्यतम आयोजन नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम वाराणसी के तत्वाधान में हुआ ।
टीम के संरक्षक विजय कपूर, संजय मिश्रा पुर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी अशोक यादव पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिति आचार्य पंडित राजेंद्र त्रिवेदी राजू दिनेश यादव पारस यादव सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का गणेश वंदना से शुभारंभ हुआ अपने ढंग से अनोखे व निराले इस अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग के जाने-माने कवि व रचनाकार होलीआना अंदाज में होली पर विशिष्ट प्रकार का कवियों व रचनाकारों द्वारा रसास्वादन काशी वासियों को कराया गया।