लापता युवक का अब तक पता न लगने से नाराज लोगों ने रमना चौकी का किया घेराव

रमना चौकी का लोगो ने घेराव किया। लंका थाना अंतर्गत ग्राम पोस्ट रमना के रहने वाले आनंद रतन पटेल बीते 17 मार्च 2025 को दोपहर लगभग 2:00 बजे रमना मलहिया से बिना बताए घर से निकले थे फिर घर वापस नहीं आए  पिता जवाहरलाल पटेल ने बताया कि आनन्द 17 3.2025 मार्च दोपहर करीब 2:00 बजे बिना बताए पल्सर गाड़ी से कहीं चला गया था काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला जिसके बाद हम लोग रमना चौकी गए वहां पर सारी बात बताई गई पुलिस द्वारा खोजबीन किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल विश्व सुंदरी पुल पर मिली परंतु मेरे बेटे का कुछ पता नहीं चला । 

आज एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी हमारे पुत्र का कहीं पर भी पता नहीं चला उसके बाद हम लोग परेशान होकर आज रमना चौकी का घेराव किए उसके बाद एसीपी डॉक्टर इशांत सोनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया हम तत्काल ही आपके पुत्र को खोज निकलेंगे उसके बाद धरने को समाप्त किया गया। इस धरने में रमना प्रधान अमित पटेल मुकेश पटेल  आनंद पटेल अपना दल रीना पटेल अपना दल आदर्श पटेल राकेश यादव मुन्ना यादव अमित यादव अनिल साहनी शशी पटेल और लगभग करीब सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post