सुराजकुंड नई सड़क स्थित एसबीएसएस इंटर कॉलेज एवं सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में वर्ष 2024 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम एक भविष्य समारोह के रूप में वितरित किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी एवं प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की मूर्ति पर माला अर्पण किया वह विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित किया।
इस दौरान छात्र प्राची ने भावपूर्ण देवी स्तुति की इसके साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। इसके पश्चात अपने-अपने कक्षाओं में वरीयता क्रम में विशेष अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया वर्ष भर कठिन परिश्रम व निष्ठा पूर्वक अपने हाउस के बेहतर प्रदर्शन को संपादित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अर्पिता अग्रहरि ने किया।