घोरावल, सोनभद्र स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया।समारोह का शुभारंभ प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने विद्यालय के प्रेरणाश्रोत स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार श्रीवास्तव ने सभागार में उपस्थित समस्त पदाधिकारियायों अभिभावकों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए सत्र 2024.25 के परीक्षा परिणाम की घोषणा की तथा इस सत्र के परिणाम को प्रगतिशील एवं प्रतिभावान बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने नर्सरी से नौवी तक के कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
वही समारोह में अभिभावक भी अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखकर बड़े ही खुश नजर आए। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने अपना आर्शीवचन देते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित न रहकर अपने संस्कार, नैतिक मूल्य एवं आदर्शों को स्थापित कर जीवन में आगे बढ़ते रहना ही मूल उपलब्धि है।समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में नभय श्रीवास्तव, अर्थव सिंह, कुशाग्र चौबे, इशीता कुशवाहा, योगेश कुमार, आस्था दुबे, आयुष शुक्ला, वैभव रंजन सिंह, दक्ष गुप्ता, आरूष राय इत्यादि छात्र रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आकाश सोनी एवं धन्यवाद ज्ञापन मोती लाल गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर शिक्षक विपिन सिंह, रविन्द्र यादव, लक्ष्मी सिंह, धर्मेंद, किरन, आकांक्षा, शिखा, ज्योति, अंशु पाण्डेय, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।