सुभासपा द्वारा युवा जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा युवा जागरुकता सम्मेलन का आयोजन वाराणसी के रिंग रोड के पास हरिबल्लमपुर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व विशिष्ट अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र राजन राजभर थे।इस सम्मेलन में युवाओं के भविष्य व उनके अधिकारों एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा किया गया साथ ही युवा सशक्तिकरण एवं नेतृत्व पर संवाद भी किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए युवा कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा साथ ही पंचायत चुनाव में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी प्राप्त करने का आवाहन किया।सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि व पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव के लिए तैयार है क्षेत्रवाद हर बिंदु पर काम किया जा रहा है युवाओं के जरिए मतदाताओं से सीधा संपर्क किया जा रहा है इसके अलावा पार्टी मतदाता को सोशल मीडिया से जोड़ने का काम कर रही है। इस सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय राजभर ने किया संचालन हर्ष राजभर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post