पिशाच मोचन स्थित बसंत पब्लिक स्कूल में सत्र 2024 25 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। परीक्षाफल वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक पांडे प्रोफेसर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तथा संरक्षक इब्राहिम खान समाज सेवक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं ने जो की अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें में विद्यालय की निर्देशिका करुणा यादव एवं प्रबंधक लालजी यादव एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
सभी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अंत में विद्यालय की निदेशक करुणा यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की समस्त कार्यक्रम का संचालन अर्चिता शुक्ला एवं मानवी टंडन ने किया इस मौके पर शिवानी यादव भावना शाही हिमांशु गुप्ता सीमा पांडे महिमा दवे कौशिक चतुर्वेदी इत्यादि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।