स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की जगतगंज शाखा में हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण

परम्परा एवं रीति के अनुसार इस वर्ष भी स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, जगतगंज में वार्षिक परीक्षा एवं प्रगति वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद एवं प्रधानाचर्या रचना अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा किए गए अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें गौरवान्वित किया गया। विद्यालय सत्र 2024 -25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा । विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं में वर्तिका गुप्ता प्रथम स्थान , अर्शिता सिंह द्वितीय स्थान , अंजिका  पटेल तृतीय स्थान , ऋत्विक गुप्ता चतुर्थ स्थान विराज पाठक पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा परिवार को गौरवान्वित किया । 

इसी क्रम में रश्मि कुमारी 85.05 प्रतिशत (कक्षा - 9) , साहिल वर्मा 78. 33 प्रतिशत (कक्षा -11 कॉमर्स वर्ग) एवं अनुष्का गुप्ता 86.04 प्रतिशत ( कक्षा -11विज्ञान वर्ग) में प्रथम स्थान पर रहे। उक्त अवसर पर विद्यालय में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मेडल ,सर्टिफिकेट स्मृति चिन्ह देकर उनके अभिभावक के साथ प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया ।समस्त विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीर्वाद दिया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रोहित मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यापक परविंद पाल ने दिया। उक्त अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर बीना  उपाध्याय एवं शिक्षक - शिक्षिका भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post