विश्व जल दिवस पर रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

विश्व जल दिवस के अवसर पर वाराणसी के विभिन्न घाटों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी क्रम में जल संरक्षण के लिए हजारों लोगों की दौड़ भी संपन्न हुई संकट मोचन फाउंडेशन और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 6 किलोमीटर की लंबी दौड़ में क्लीन गंगा की मनोकामना के साथ लोगों ने दौड़ लगाई और शपथ ली कि वह जल का संरक्षण करेंगे।

इस अवसर पर संकट मोचन फाउंडेशन के प्रोफेसर विशम्भरनाथ मिश्रा ने कहा कि यह काफी अच्छा आयोजन है हम लोगों की उम्मीद से ज्यादा लोग इसमें प्रतिभाग करने के लिए पधारे हैं जो कि लगभग 6 किलोमीटर तक स्वच्छ गंगा के लिए मैराथन दौड़ में शामिल हैं गंगा हम लोग की जीवनदायनी है और हम लोगों की आस्था और भावना से जुड़ी है इसलिए आज इस पवित्र दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post