शीतलाष्टमी पर्व पर दशाश्वमेध स्थित माता शीतला के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता को नारियल चुनरी,पुड़ी,हलवा,गुलगुला का भोग लगा कर सुख समृद्धि की कामना की।
भोर से ही भक्तों ने जय जय कार के बीच मंदिर में पहुंच के सुख समृद्धि की कामना के साथ माता का आशीर्वाद लिया मंदिर के पुजारी अविनाश पाण्डेय ने इस पूजन के बारे में विस्तार से बताया श्रद्धालुओं ने भी इस पूजन को करने का उद्वेश्य बताया ।