हर घर कैमरा अभियान के तहत राजातालाब पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

वाराणसी कमिश्नेट पुलिस अपराध पर लगाम लगाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजातालाब पुलिस ने लोगों से पब्लिक और प्राइवेट परिसरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया है. 'हर घर कैमरा' अभियान के तहत आईपीएस राजातालाब थाना प्रभारी नताशा गोयल द्वारा व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारी संघों को अपने परिसरों, व्यवसायों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि दरअसल इसके पीछे ये इरादा है कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए सभी छोटे रास्तों, गलियों और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए.

पुलिस ने प्रमुख व्यापारियों, दुकानदारों और प्रमुख नागरिकों को भी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा. इसके लिए नियमित वर्कशॉप्स आयोजित की जाएगी जहां इन लोगों को सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.पुलिस के मुताबिक, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक सभा स्थलों और महत्वपूर्ण मार्गों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी को पुलिस थाना से जोड़ा जाएगा.इसके साथ ही वो लोग जो सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे हैं, उन्हें पुलिस के द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है. पुलिस ने इसके लिए कई लोगो को उनके सार्थक पहल के लिए सराहा भी ।स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने पुलिस की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि पुलिस थानों सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाए जिसका अनुपालन हो रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post