भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज विनोद कांबली एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ दरबार में मत्था टेका। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वाराणसी के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वाराणसी का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है।
कुंभ को लेकर भी योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत भव्य तरीके से कुंभ का आयोजन किया गया है। वाराणसी में बन रहे हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के विषय में बोलते हुए कहा कि यह वाराणसी नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के विकास के लिए कामकरेगा। उन्होंने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि मैं यहां सचिन के साथ आकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दूंगा। जिससे भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले। आईपीएल को लेकर उन्होंने कहा कि आईपीएल आने से क्रिकेट में खिलाड़ियों की प्रतिभा निकाल कर सामने आ रही है यह अच्छी बात है। उन्होंने वर्ल्ड कप एवं चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर कहा कि भारतीय टीम फिर से जीतेगी।