बीएचयू पीएचडी प्रवेश के संदर्भ में एक छात्र द्वारा दिया जा रहा धरना

काशी हिन्दू विश्वविद्‌यालय में विषय नियमानुसार पीएचडी प्रवेश 2024-25 के अंतर्गत विभाग के RET EXEMPTED मोड के खाली सीट को RET मोड में कन्वर्ट करने के संदर्भ में शिवम सोनकर नामक छात्र पिछले 2 दिन से धरने पर बैठे हैं शिवम ने बताया कि वह मालवीय सेंटर फॉर पीस रिसर्च के छात्र है उन्होंने सत्र 2024, 25 में पीएचडी प्रवेश के लिए पीस रिसर्च विषय में रेट मोड में आवेदन किया है  वर्ष 2024 25 पीएचडी प्रवेश के लिए विभाग द्वारा कुल 7 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिनमें रेट मोड में तीन और रेट एक्सेम्प्टेड मोड में चार सीटों का विभाजन किया गया था।  

पीस रिसर्च विषय के लिए बेस्ट एक्सेम्प्टेड मोड  में डिसिप्लिन से पीएचडी करने वाले आवेदकों की संख्या शून्य है इन चार सीटों में एक सीट अलर्ट डिसिप्लिन के लिए आरक्षित है ऐसे में रेट एक्सेम्प्टेड कैटिगरी में तीन की तीन सीट खाली रह गई है अतः इन तीनों खाली सीटों को पीस रिसर्च रेट कैटेगरी में कन्वर्ट किया जाए ताकि इसका लाभ रेट मोड़ के अभ्यर्थियों को प्राप्त हो रेट मोड में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रेट एक्सेम्प्टेड मोड में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों से 10 गुना ज्यादा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post