उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि महाकुंभ में भव्य आयोजन हुआ था जिसमें 68 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई व्यवस्था इतनी अच्छी थी कि लोग अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे और महाकुंभ में स्नान करने के लिए चले आ रहे थे मैं धन्यवाद देता हूं वहां के  प्रशासन को कि इस सफल आयोजन में उनका अहम योगदान रहा ।

डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी में भी महाकुंभ का पलट प्रवाह हुआ और काशी वासियों ने भी बखूबी श्रद्धालुओं का साथ दिया हर एक श्रद्धालु को काशी वासियों ने अपना सदस्य समझ कर उनको गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने में भी मदद की यहां के प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने अच्छा कार्य किया और सकुशल काशी पलट प्रवाह भी संपन्न हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post