ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली कर्मियों को दी चेतावनी, कहा : शिकायत मिली तो होगी दंडात्मक कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कार्मिक गलत कार्यों में शामिल हों, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। किसानों को विद्युत कनेक्शन देने में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय से कनेक्शन मिले, इसका ध्यान रखा जाए।

प्रदेश भर के अभियंताओं को वर्चुअल संबोधन में कहा कि कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। सभी मुख्य अभियंता, अधिक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।इस वर्ष गर्मी में 100 केवीए के ऊपर के पावर ट्रांसफार्मर के जलने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post