मेकिंग द डिफरेंस फाउंडेशन की पहल से वाराणसी सेन्ट्रल जेल में प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है जहां अब केंद्रीय कारागार में बंद कैदी कम्प्यूटर से तकनीकी ज्ञान ले सकेंगे। सोमवार को केंद्र का उद्घाटन जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आरके मिश्रा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में मौलिक कंप्यूटर ज्ञान, टाइपिंग, डेटा एंट्री और अन्य तकनीकी कौशल सिखाए जाएंगे।
इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य कैदियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना और उनके पुनर्वास की संभावनाओं को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण को प्राप्त करने से जेल से रिहा होने के बाद इन कैदियों को समाज में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
Tags
Trending