बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में 04 से 10 मार्च तक मनाए जा रहे 54वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह-2025 के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दिनांक 04 मार्च को प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में संरक्षा संगोष्ठी “सुरक्षा और स्वास्थ्य- विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह का स्वागत प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील ने पौधा भेंट कर व बैच लगाकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने संरक्षा के विषय पर अपने व्याख्यान में संरक्षा व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों के सत प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। संरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश से अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा किया कि संरक्षा सभी की ज़िम्मेदारी के साथ-साथ स्वयं की जिम्मेदारी अधिक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को संरक्षा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल ने पी.पी.टी. प्रेजेंटेशन के द्वारा बरेका में वर्ष भर किए गए संरक्षा संबंधित कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील ने संरक्षा के विषय मे व्याखान द्वारा कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया।
बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में मनाए जा रहे संरक्षा जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर बरेका भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य कलाकारों द्वारा अमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक "बार-बार बताना है" की प्रभावशाली प्रस्तुति की गई। कारखाना में दैनिक कार्यों के दौरान होने वाली छोटी-छोटी चूक और सड़क पर होने वाली लापरवाहियों को कलाकारों ने बखूबी दर्शाया।
इस नुक्कड़ नाटक में अमित कुमार श्रीवास्तव, आयुषी पाण्डेय, अरित्रा राय, नैन्सी सिंह, शौर्य कुमार, अंजली दूबे, भाष्कर मिश्र, जान्सी सिंह, अनुज सिंह एवं महिमा कुमारी ने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रस्तुति प्रबंधक सुनील कुमार थे। इस यथार्थवादी नुक्कड़ नाटक के बेहतरीन प्रदर्शन लिए महाप्रबंधक ने नकद पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संरक्षा अधिकारी अनूप सिंह वत्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त नूरुल होदा, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, जन संपर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव व सदस्य संजय कुमार, अमित कुमार, अमित यादव एवं मनीष सिंह आदि उपस्थित रहें।