विशेश्वरगंज के फलमंडी चौराहा पर विराट दंत निपोर महासम्मेलन का २६वाँ आयोजन भव्यता के साथ किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काशी महानगर के महापौर अशोक तिवारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद सुरेश चौरसिया उपस्थित हुयें। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता व समाजसेवी पं० विजय शंकर पाण्डेय ने तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रख्यात कवि पं० रामअवतार पाण्डेय ने की।
अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष नामवर राय व संयोजक सुनिल पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में बृजेश पाण्डेय, निजाम बनारसी, आशिक बनारसी आदि कवियों ने अपने गीत गजल से महफिल में चार चाँद लगाया। नामी जादूगर एम.के. सरकार ने अपने जादू से सबका मनोरंजन किया।
काशी के मंझे कलाकारों ने शिव पार्वती, राधा कृष्ण, सुदामा आदि के रूप धारण कर मसाने की होली, शिव विवाह, फूलों की होली, अबीर गुलाल की होली, शिव तांडव आदि प्रस्तुति से लोगों को मदमस्त कर दिया।कार्यक्रम को सफलता की उचाई पर पहुंचाने में रामजीत गुप्ता, अश्वनी जायसवाल, अरून पांडेय, बृजेश पाण्डेय, किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, अशोक पाण्डेय आदि लोगों ने अपना अनुकरणीय योगदान किया।