थाना कैंट अंतर्गत नदेसर में मारपीट के मामले में पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच कर दिया गया ज्ञापन

थाना कैंट अंतर्गत नदेसर में 16 अप्रैल की रात्रि को हुई मारपीट के मामले में पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया। निकिता विश्वकर्मा ने बताया कि साजिशन जितेंद्र कुमार विश्वकर्म उर्फ बीज्जू , अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ बच्चा, रूपी गुप्ता , शेखर विश्वकर्मा , संजय विश्वकर्मा , आशीष जायसवाल, बॉबी गुप्ता , द्वारा मेरे पति दिनेश विश्वकर्मा उर्फ गोलू, को पिस्टल की मुठिया एवं लाठी डंडा से मारा गया जो कि गंभीर रूप से घायल होकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है थाना कैंट एवं नदेसर चौकी द्वारा  मौके पर कोई सहायता एवं कार्यवाही नहीं की गई । 

साथ ही पुलिस कमिश्नर के यहां उपस्थित हुई तो एफआईआर दर्ज हुई तो जितेंद्र विश्वकर्मा उर्फ बीज्जू द्वारा थाना कैंट एवं नदेसर चौकी को पैसे के दम पर मैनेज कर लिया एवं छोटी धारा में मात्र मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। जबकि चोट संज्ञेय अपराध की  धाराओं में आती है उसके बावजूद मुझे एवं मेरे परिवार को जितेंद्र विश्वकर्मा बिज्जू द्वारा एवं गोल गिरोह द्वारा मुकदमा वापसी हेतु धमकी दी जा रही है। जितेंद्र विश्वकर्मा उर्फ बिज्जू रेलवे में सरकारी नौकरी करता है साथ ही दबंगई मारपीट एवं राजनीत भी करता है जितेंद्र विश्वकर्मा उर्फ बिज्जू कांग्रेस पार्टी का नेता है साथ ही सरकारी नौकरी भी करता है मैं आपके माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाती हूं। की सरकारी नौकरी करते हुए जितेंद्र विश्वकर्मा उर्फ  बिज्जू राजनीत एवं अपराध में शामिल हैं इसपर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post