लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के पश्चात आज प्रथम जुमा के नमाज के अवसर पर वाराणसी में पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न रूटों पर फ्लैग मार्च किया गया और संवेदनशील स्थानों पर लगातार गस्त बढ़ाते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए वाराणसी के एडीसीपी काशी जोन सरवन टी ने बताया कि रूट मार्च के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गस्त बढ़ाते हुए आम जनमानस में सुरक्षा और सुकून के माहौल को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है ।
बिल पास होने के पश्चात प्रथम शुक्रवार है ऐसे में एहतियात बरती जा रही है कि किसी भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो और लोगों को सारे हालातो की जानकारी उपलब्ध रहे इसके लिए पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है कि शरारती तत्व किसी भी प्रकार का भ्रम फैलाकर मौके का फायदा ना उठा सके इसके लिए वाराणसी के लगभग सभी रोडो पर ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भय मुक्त वातावरण बनाना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।