वाराणसी में शिवपुर क्षेत्र में छात्र की कनपटी में गोली मारकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर अपना दल कमेरावादी की नेता एवं सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने अपनी मांगों को लेकर पीएम के संसदीय कार्यालय को घेरने पहुंची. इस दौरान गुरुधाम चौराहा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का काम किया तो पल्लवी पटेल बैरिकेडिंग पर चढ़ गई. पुलिस कर्मियों से आगे जाने की जिद करने लगी. जिससे पुलिस कर्मियों एवं अपना दल के कार्यकर्ताओं में नोंक झोंक हो गई.
इस दौरान डीसीपी गौरव वंशवाल एवं कई क्षेत्रों के एसीपी मौजूद थे. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एडीएम आलोक वर्मा को पत्रक सौंपा कार्यवाही की मांग की.इस दौरान मौके पर मौजूद महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। विधायक व उनके समर्थकों की वजह से गुरुधाम चौराहे पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। इसके चलते आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और शांति व्यवस्था बाधित हुई। समझाने-बुझाने के बाद भीड़ किसी तरह शांत हुई और सभी को वापस भेजा गया