पृथ्वी दिवस के अवसर पर आर. एस. मेमोरियल एकेडमी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष विजय प्रकाश राय एवं सुशीला राय को बच्चों ने फूलों के गमले भेंट कर अपने भाव व सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विजय प्रकाश राय द्वारा किया गया।कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नाटक की प्रस्तुति रही। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी के प्रति संवेदनशीलता जागृत करना था।
नाटक के माध्यम से छात्रों ने प्रदूषण, वनों की कटाई, जल संकट एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और सभी को पृथ्वी की सुरक्षा हेतु व्यक्तिगत व सामूहिक प्रयास करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समापन पर 'वृक्षारोपण अभियान' के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए।