मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजरी

वाराणसी पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कश्मीरी गंज खोजवा में श्री राम मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करने के बाद सीधा श्री काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से बाबा का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।  सीएम ने वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर प्रदेश में सुख शांति की कामना की। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में हर हर महादेव का उद्घोष होता रहा। 

सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस बैठक में उन्होंने पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाले परियोजनाओं की भी जानकारी ली। सीएम के मुहर के बाद ही पीएम उक्त परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post