विगत 05 वर्षों से फरार 25000 का ईनामिया गैंगस्टर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी लका के कुशल नेतृत्व में लका पुलिस द्वारा मार्डन मैरेज लान थाना क्षेत्र रामनगर से ईनामिया गैंगस्टर विशाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि पहले भी मेरे खिलाफ थाना भेलूपुर और अन्य थानों पर मुकदमे दर्ज हो चुके है तथा जब से मुझे पता चला कि भेलूपुर पर मेरे विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत हुआ है तब से मैं लुकछिप कर रह रहा था।
Tags
Trending