पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक जगद्गुरु श्रीमद्वल्लभाचार्य श्री महाप्रभु जी के चतुर्थ दिवसीय प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर प्रांगण में पत्रकारवार्ता में षष्ठपीठ युवराज प्रियंदु बावा साहब ने महाप्रभु के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि चतुर्थ दिवसीय प्राकट्य महोत्सव 23 अप्रैल, 2025 से 26 अप्रैल, 2025 मनेगा।
प्रथम मंगला दर्शन होगा तत्पश्चात श्री सुदर्शनजी का दुग्धाभिषेक। सायंकाल संध्या आरती पश्चात् कीर्तन सम्मेलन होगा। द्वितीय दिवस श्री महाप्रभु जी की भव्य शोभायात्रा श्री गोपाल मंदिर के प्रांगण से निकलेगी। इस पत्रकार वार्ता में मुकुन्दगोपाल सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी अतुल शाह, अरूण पारिख, राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।
Tags
Trending