बीएचयू में पीएचडी प्रवेश को लेकर विवाद, अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए विद्यार्थी दे रहे धरना

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में अनियमितता को लेकर अलग-अलग मामला सामने आ रहा है। बीते 17 अप्रैल से जहां हिंदी विभाग में प्रवेश  के लिए छात्रा अर्चिता सिंह धरने पर बैठी हैं, तो वहीं पीएचडी सीट पर दावेदारी करते हुए अब एक नए अभ्यर्थी ने भी कुलपति आवास के सामने धरना शुरू कर दिया है. इस बीच केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी PHD छात्रा से विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति ने जाकर मुलाकात की थी इसके बाद भी छात्रा ने विरोध समाप्त नहीं किया। 

बता दे कि, BHU में पीएचडी को लेकर शुरू हुआ विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते लगभग डेढ़ महीने से बीएचयू में अलग-अलग तरीके से पीएचडी में अनियमितता को लेकर अलग-अलग संगठन के छात्र विरोध कर रहे हैं.  छात्रा से मुलाकात के दौरान कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार ने भरोसा दिलाया कि यदि अन्य छात्रों को अंडरटेकिंग पर प्रवेश मिला है तो उसे भी मिलेगा. इसके बावजूद छात्रा धरने पर बैठी है, उसका कहना है कि जब तक पीएचडी में प्रवेश नहीं मिलता, वह नहीं हटेगी. छात्रा के साथ अब दूसरी पीएचडी सीट पर दावेदारी करने वाले छात्र भास्कर त्रिपाठी भी वीसी आवास के बाहर महामना की तस्वीर लेकर के धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि, किसी भी विषय को बिना समझे राजनीतिक फायदे के लिए दूसरा रंग दिया जाता है. छात्रों के बीच फैक्ट भी गलत दिए जाते हैं. उन्होंने डिपार्टमेंट के कुछ टीचर पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रोफेसर की मिली भगत के चलते मेरे एडमिशन में दिक्कत आ रही है, नियम के अनुसार एडमिशन का मेरा भी दावा बनता है, लेकिन विश्वविद्यालय में छात्र के साथ प्रोफेसर मनमानी करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post