अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल काशी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की निकाली गई प्रतीकात्मक शव यात्रा

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल काशी के द्वारा पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं की लगातार हो रही निर्मम हत्या व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लूटपाट घरों में घुसकर तोड़फोड़ की घटनाएं महिलाओं व लड़कियों के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया जा रहा है जिससे वहां के हिंदू समाज पलायन को मजबूर हो रहा है वक्त वोट बिल की आड़ में सिर्फ और सिर्फ हिंदुओं का खुलेआम हत्या किया जा रहा है इसके विरोध में वहां के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक शव यात्रा सुंदरपुर स्थित श्री हनुमान मंदिर से भू सिंह द्वारा लंका वाराणसी तक जाएगी|

इसके पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति शासन की मांग की विरोध में मुख्य रूप से सम्मिलित अर्जुन कुमार मौर्य प्रांत महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य हरिनाथ सिंह अरविंद शर्मा करण जायसवाल रोहित रो कुलदीप गौर चंद्रमणि शाह प्रेम पांडे संजय गुप्ता शिवम सिंह चौहान शिष्य पांडे संजय यादव अंकित सेठ विकास कुमार अशोक सिंह विनोद यादव आर्यन मौर्य अजय मौर्या राजेश गुप्ता अमित आनंद सिंह बृजेश निषाद सक्षम शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post