बीएलडब्ल्यू गोल्फ क्लब को रविवार को एक नई सौगात मिली, जब क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं ख्यातिप्राप्त गोल्फ खिलाड़ी श्री अरुण कुमार सिंह उर्फ भाई जी ने एक अत्याधुनिक गोल्फ कार्ट क्लब को भेंट की। इस उपयोगी पहल से खासतौर पर बुजुर्ग और वरिष्ठ खिलाड़ियों को मैदान में आने-जाने में अत्यंत सहूलियत मिलेगी, जिससे उनकी सक्रियता और खेल के प्रति लगाव को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।
अरुण कुमार सिंह, जिन्होंने 2017 और 2023 में "होल इन वन" जैसी दुर्लभ उपलब्धि अपने नाम की है, बीएलडब्ल्यू गोल्फ क्लब के लोकप्रिय एवं प्रेरणास्रोत सदस्य रहे हैं। उनका यह योगदान न केवल क्लब के प्रति उनके समर्पण का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है, कि वे खेल को सुविधाजनक और समावेशी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।गोल्फ कार्ट का विधिवत पूजन एवं लोकार्पण बीएलडब्ल्यू के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) श्री सुनील कुमार, गोल्फ कैप्टन श्री शिशिर त्यागी, मुख्य यांत्रिक सर्विस इंजीनियर श्री नीरज जैन, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर,इलेक्ट्रिकल श्री अनुराग गुप्ता, मुख्य सामग्री प्रबंधन श्री अमित वर्मा,उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, सहित अनेक गणमान्य अधिकारी और गोल्फ खिलाड़ी उपस्थित रहे।इस मौके पर महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने बरेका गोल्फ क्लब परिवार की ओर से श्री अरुण कुमार सिंह को उनके इस प्रेरणादायी एवं सराहनीय योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है,कि वरिष्ठ गोल्फ खिलाड़ी श्री प्रदीप बाबा माधोक द्वारा भी पूर्व में दो गोल्फ कार्ड बी एल डबल्यू गोल्फ क्लब को दिया जा चुका है।