बाबा लाट भैरव का सिंदूर लेपन कर ऑपरेशन सिंदूर के सफलता की हुई कामना

भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे पाकिस्तान घुटनों के बल आ जाए।इसी कामना से काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव के दरबार में विशेष अनुष्ठान किया गया। नमामि गंगे गंगा विचार मंच व श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से कज्जाकपुरा स्थित बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव मंदिर में आपरेशन सिंदूर की सफलता की कामना की गयी।नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के संयोजन में बाबा श्री के विग्रह पर सिंधुर का लेपन किया गया।भारत के स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए सभी ने आतंकवाद के खिलाफ ज़ोरदार आवाज उठाया।मंदिर परिसर में महिलाशक्तियों ने हाथों में भारतीय लड़ाकू विमान राफेल और आईएनएस विक्रांत के चित्रों के साथ भारत के विजय के लिए प्रार्थना की।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को भी खूब सराहा।पौराणिक लाट भैरव तालाब पर रंगोली कलाकार चांदनी विश्वकर्मा द्वारा सेना को समर्पित आकर्षक रंगोली तैयार की गयी थी।भक्तों ने श्रद्धा और विश्वास रूपी दरबार में राष्ट्रीय भावना के साथ बाबा के सम्मुख शीश नवाया।शिवम ने कहा कि भारतीय सैन्य ताकतों के कारण ही हम सुकून की नींद सो पा रहें हैं।ईश्वर उन्हें और अधिक सामर्थ्यवान बनाएं।इस दौरान संजय पांडेय, जय विश्वकर्मा, किरण पांडेय, पूजा गुप्ता, सपना वर्मा, अमन, कार्तिक, शिवाय, राजेश, नीलू सोनू, पवन आदि सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post