वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि पर भगवान नृसिंह की जयंती मनाई गई। रविवार को लोगों ने भगवान नृसिंह की विधि विधान से पूजा अर्चना की। अस्सी के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण स्थित नृसिंह भगवान एवं प्रह्लाद घाट स्थित श्रीलक्ष्मी-नृसिंह मंदिर में शृंगार एवं पूजन की परंपरा का निर्वाह किया गया।
अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में है, यहां नृसिंह भगवान की विशालकाय मूर्ति का शृंगार मंदिर के अर्चक परिवार ने किया। दस फुट लंबी और करीब छह फुट चौड़ी इस मूर्ति की प्रतिष्ठा शापुरी परिवारा ने कराई गई थी। मंदिर के पुजारी राधेश्याम पांडेय ने नृसिंह भगवान का शृंगार बेला, गुलाब, कमल, चंपा, चमेली आदि फूलों से किया। उन्हें हलवे का विशेष भोग लगा कर भव्य आरती की गई। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में मुख्य रूप से शैलेश तिवारी, इष्ट देव पांडे शुभम त्रिपाठी, ऋषभ तिवारी आदि लोगों ने अपनी सहभागिता दी और नृसिंह भगवान के जयंती को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी