बसंत ट्यूटोरियल में मंगलवार को सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर करुणा यादव एवं प्रबंधक लाल जी यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर अर्चिता शुक्ला के द्वारा किया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से सीमा पांडे, शिवानी यादव, हिमांशु गुप्ता, कौशिक चतुर्वेदी तथा भावना शाही का विशेष योगदान रहा । सभी छात्र-छात्राओं को डायरेक्टर करुणा यादव के द्वारा आशीर्वाद स्वरुप सर्टिफिकेट तथा मेडल प्रदान किया गया तथा सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया । सभी शिक्षकों की ओर से डायरेक्टर करुणा यादव को भी उपहार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय ने छात्र-छात्र एवं शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया। इस मौके पर समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।