रूंगटा स्टील एवं मूनआइस मार्केटर्स एंड कंसलटेंट द्वारा डीलर मीट का आयोजन

रूंगटा स्टील एवं मूनआइस मार्केटर्स एंड कंसलटेंट द्वारा डीलर मीट का आयोजन   को वाराणसी में आयोजित किया गया। जिसमे 100 से अधिक डीलर बंधुओ ने अपने उपस्तिथी दर्ज करा कर इस इस आयोजन को सफल बनाया इसमें रूंगटा स्टील के संयुक्त उपाध्यक्ष और हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) अरविंद कुमार एवं Senior General Manager अलोक दास ji,  Assistant General Manager गौरव पांडे एवं मूनआइस मार्केटर्स एंड कंसलटेंट (वाराणसी जोन में ऑर्थराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर रूंगटा स्टील) से आदित्य सिंह ने लोगो को रूंगटा टी0एम0टी0 बार की उत्कृष्ता के बारे में जानकारी दी एवं लोगो को व्यापर से जुडी अमूल्य चीजों से अवगत कराया और कंपनी को उचाईयों तक ले जाने की प्रेरणा दी ।

रूंगटा स्टील के संयुक्त उपाध्यक्ष और हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) अरविंद कुमार ने रूंगटा स्टील सरिया के गुणवक्ता एवम क्वालिटी की जानकारी डीलर बंधुओ के साथ साँझा करते हुए बिल्डिंग निर्माण से जुड़े नये नये  तकनीकों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post