कैफे में घुसकर उपद्रव करते हुए मारपीट कर गम्भीर चोट कारित करने वाले कुल 14 आरोपियों को थाना लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया घटना में प्रयुक्त 06 मोटरसाइकिलें सीज हुई। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.05.2025 को संकटमोचन स्थित एस्कोवार कैफे में घुसकर मारपीट करने वाले कुल 14 आरोपियों को चिन्हित करते हुए थाना लंका पुलिस द्वारा कोटवां, अयोध्यापुर थाना क्षेत्र लोहता से गिरफ्तार किया गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः-
दिनाक 15.05.2025 को शिकायतकर्ता द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित एस्कोवार कैफे में कुछ युवकों द्वारा कैफे में घुसकर उनके पुत्र निखिल कुमार के साथ मारपीट की गयी है तथा उनको गम्भीर चोटें आयी हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना में लिप्त आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दबिश व तलाश के क्रम में 12 आरोपियों व 02 बाल अपचारियों समेत कुल 14 को चिन्हित करते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. कौशल मिश्रा उर्फ पडित पुत्र सूर्य प्रकाश मिश्रा निवासी पदमासनी चौराहा भुल्लनपुर थाना मड्डुवाडीह वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष
2. चन्दन पाण्डेय पुत्र बाकेश कुमार पाण्डेय निवासी श्री कृष्ण बिहार कालोनी मन0 4 कथन पुर कंदवा थाना मड्डुवाडीह, उम्र करीब 24 वर्ष
3. अजय कुमार भारती पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी फुलवरिया गेट न० 05 थाना कैण्ट कमि० वाराणसी, उम्र करीब 28 वर्ष
4. लक्ष्य पाठक पुत्र अशोक पाठक निवासी बी० एल०डब्लू० पहाडी गेट थाना मडुवाडीह कमि० वाराणसी, उम्र करीब 18 वर्ष
5. अभिषेक कुमार पाण्डेय पुत्र अजय कुमार पाण्डेय निवासी 645 ए बी०एल०डब्लू० गेट थाना मडुवाडीह वाराणसी, उम्र 22 वर्ष
6. अंश तिवारी पुत्र मुकेश कुमार तिवारी निवासी कन्ट्वा परमहंश नगर थाना चितईपुर वाराणसी, उम्र 20 वर्ष
7. अभिषेक सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम पहाड़ी, पो० रोहनिया, थाना मडुवाडीह कमि० वाराणसी, उम्र 22 वर्ष
8. दिवाकर मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा निवासी ग्राम पहाड़ी, पो० रोहनिया, थाना मडुवाडीह, उम्र 22 वर्ष
9. रुद्र मिश्रा पुत्र प्रवीण मिश्रा निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना रोहनिया वाराणसी, उम्र 20 वर्ष
10. अमन पटेल पुत्र मुज्ञा लाल पटेल निवासी याम हरिहरपुर थाना रोहनिया वाराणसी, उम्र 20 वर्ष
11. अनूप डे पुत्र मानिक चन्द डे निवासी फूलवरिया बहनापुरी कालोनी रेलवे गेट नं0 5 गली नं0 2 थाना कैण्ट वाराणसी, उम्र 24 वर्ष
12. विकास चौहान पुत्र सोहन लाल निवासी रुद बिहार कालोनी गनेश पुर थाना मडुआडीह, उम्र 22 वर्ष
13. दो बाल अपचारीग गण
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. प्र0नि0 शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमि0-वाराणसी।
2. उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन, कमि0-वाराणसी।
3. का० अमित सिंह, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
4. का० विनोद कुमार, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
5. का० अमित कुमार यादव, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
6. का० अंकित कुमार यादव, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
7. का० रुद प्रताप सिंह, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
8. का0 चन्दन गौतम, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
9. मिथिलेश कुमार यादव, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
10. का० राजेश कुमार यादव, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
11. का० अमित शुक्ला, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
12. का० सूरज सिंह, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
13. का० पवन कुमार यादव, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।
14. का० कृष्ण कुमार पाण्डेय, थाना लंका,कमि0-वाराणसी।