वाराणसी बी एल डब्लू स्थित केंद्रीय विद्यालय में कल रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक को देखते हुए नागरिक सुरक्षा द्वारा स्कूल में मॉक ड्रिल कराया गया जिसमें बच्चों को बताया गया कि अगर हवाई हमला होता है तो उसे कैसे बचा जाए। भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। इस बीच, वाराणसी, चित्रकूट, लखीमपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद में मॉक ड्रिल की गई। वाराणसी में लोगों को एयर अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी गई। हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया।
आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी भी सिविलियंस को ट्रेनिंग दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। केंद्रीय विद्यालय में हमले में घायलों को कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाए, इसकी सिविलियंस को ट्रेनिंग दी गई। केंद्रीय विद्यालय में सायरन बजते ही लोग जमीन पर लेट गए और हाथों से अपने दोनों कान बंद कर लिए। गोली लगने या हमलों के दौरान क्या किया जाए, इसकी भी ट्रेनिंग दी गई।