नमामि गंगे ने विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच बांटे कपड़े के थैले

श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भक्तिभाव के बीच पर्यावरण संरक्षण की अलख जगी। नमामि गंगे ने बाबा दरबार में आए भक्तों में कपड़े के थैले बांटे। उन्हें पालीथिन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया। 


नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने डॉक्टरों के साथ लोगों को जागरूक किया। आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ ऋतु खन्ना, डॉ योगेश खन्ना, चंद्रभूषण सिंह, अजय जायसवाल कौशलजी सहित डॉक्टर्स और श्रद्धालु शामिल रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post