वाराणसी मंडल की दिव्यांग क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। शिवम राजपूत टीम के कप्तान होंगे, जबकि आदेश पांडेय उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. मनोज यादव विकेटकीपर होंगे. टीम 12 मई को बरेली में टी-20 मैच खेलेगी.
गोपाल यादव, राहुल, सलमान खान, धर्मराज यादव, भूटूर राजभर, उपेंद्र यादव, जुबैद, दिपेंद्र सिंह, जितेंद्र बूटा, जितेंद्र शाह और अतुल शुक्ला भी टीम में शामिल हैं। कोच अविनाश राय को बनाया गया है, जबकि अजय यादव प्रबंधक के रूप में सहयोग करेंगे।
Tags
Trending