रविवार को वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया जो कि साजन सिनेमा से प्रारंभ होकर सिगरा चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर व्यापारियों ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम करते हुए भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जुलूस के दौरान शहबाज शरीफ और मुनीर के पुतलों को सड़क पर घसीटते हुए सिगरा चौराहे तक ले जाया गया, और वहां उन्हें फांसी देकर आग के हवाले किया गया। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद से आग्रह किया कि पाकिस्तान द्वारा भविष्य में की जाने वाली किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए उनको छोड़ा न जाए।जुलूस में प्रमुख व्यापारियों में कविन्द्र जायसवाल, प्रभाकर जी, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजीव वर्मा, रमेश पाण्डेय, दीप्तिमान देव गुप्ता आदि शामिल थे।