नौतपा से भक्तों को राहत प्रदान करने की कामना के साथ श्री विश्वेश्वर महादेव का फलों के रस से हुआ अभिषेक

देश के कई हिस्सों में भले ही मानसून ने दस्तक दे दी हो। लेकिन वाराणसी सहित पूर्वांचल में अधिकांश जिलों में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। वाराणसी में इन दिनों नौतपा चल रहा है। ऐसे में गर्मी के बचने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई। 

नौतपा से भक्तों को राहत प्रदान करने की कामना के साथ श्री विश्वेश्वर महादेव का अभिषेक लीची , गुलाब, बेल और आम रस से अभिषेक किया गया। अभिषेक में फलो के रस के साथ साथ ग्रीष्म काल के दृष्टिगत विशिष्ट इत्र और पुष्प माला जैसे ,खस,गुलाब,मोगरा भी अर्पित किए गए। गर्मी के मौसम में शीतलता प्रदान करने के लिए फल के रस का उपयोग किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post