बलिया में रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर बनारस जेल में बंद हुए डॉक्टर विकेश भंवर पुत्र रामनरेश भंवर निवासी ग्राम भावरा पोस्ट खैरा इरहक थाना बाहुल जिला औरंगाबाद बिहार के रहने वाले जो सीएससी बांसडीह जनपद बलिया में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे जिन्हें अपराध संख्या 2 बात 25 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जिला जेल वाराणसी में 13 जून 25 को लाये गये थे दाखिले के समय ही जब उनका मेडिकल कराया गया था
इस दौरान मेडिकल में ही हाइपरटेंशन और माइग्रेन जैसे गंभीर रोगों से वह पीड़ित पाए गए थे जिला अस्पताल में ही इलाज चल रही थी आज अचानक हाईवेव फीवर और अनकॉन्शियस की शिकायत पर इनको मंडली अस्पताल कबीरचौरा के लिए रेफर किया गया था जहां डॉक्टरों ने 15 बजकर 30 मिनट पर इनको मृत घोषित कर दिया ।आज सुबह परिवार वालो ने भी जेल में इनसे मुलाकात किया था परिवार को सूचना दे दिया गया था मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्यवाही करते हुए बॉडी को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।