शिव प्रताप वर्मा वाराणसी से साक्ष्य देकर वापसी में सिदहवाँ जंगल से गुजर रहे थे कि उसी समय लोगों को रोड के किनारे खड़ा देख रुककर पूछा गया तो एक व्यक्ति ललित गुप्ता उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब निवासी सिदहवाँ थाना अनपरा पेड़ की डाली पर फांसी का फंदा लगाकर बैठा था। थाना प्रभारी अनपरा द्वारा भीड़ को चुप कराकर हिकमत अमली से बात करके आत्महत्या के लिए फांसी का फंदा लगाकर पेड़ की डाली पर बैठे व्यक्ति सकुशल पेड़ से नीचे उतरवाया गया।
पूछने पर उसने खेत की बिक्री के 22 लाख रुपये को लेकर माँ से विवाद होना बताया। ललित गुप्ता उर्फ पप्पू उपरोक्त विवाहित है और उसके 05 बच्चें हैं तथा अनपरा प्लांट में नौकरी करता है। प्रभारी निरीक्षक अनपरा द्वारा उसे थाना अनपरा पर साथ लाया गया है और उसकी पत्नी, उसके पांचो बच्चों और माता-पिता को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।