गुजरात निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया बीते कुछ वर्षों से लंदन में रह रहे थे।ज़िंदगी पहले ही उनसे एक बड़ा सहारा छीन चुकी थी — हाल ही में उनकी पत्नी का लंदन में निधन हो गया था।पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अर्जुनभाई अपने वतन लौटे थे, ताकि उसके पारंपरिक अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किए जा सकें।अपने दो मासूम बच्चों को लंदन में अकेला छोड़कर,जहाँ शोक में डूबे परिजन उनके इंतज़ार में थे।
अर्जुनभाई ने भारी मन से बेसणु और सभी क्रियाकर्म पूरे किए।सब कुछ पूर्ण कर, मन में यादों का तूफान और दिल में अपने बच्चों की चिंता लेकर, अर्जुनभाई ने 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 से लंदन वापसी की यात्रा शुरू की।लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था..वो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया — और जो इंसान अपनी जीवन संगिनी को अंतिम विदाई देने आया था,वह खुद अपने बच्चों से कभी वापस नहीं मिल सका...जिंदगी का कोई भरोसा नहीं हे