बीएचयू के छात्र ने डीएवी पीजी कॉलेज में घोर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

भ्रष्टाचार का पर्याय बना डी०ए०वी०पी०जी कॉलेज वाराणसी, संबद्ध बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र विवेक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा पिछले कुछ दिनों से डी०ए०वी०पी०जी कॉलेज वाराणसी ने भ्रष्टाचार के ऐसे कारनामे किये है कि आपको सुनकर विश्वास नहीं होगा कि किसी सरकारी संस्था में इस कदर भ्रष्टाचार हो सकता है। 

अभी हाल में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बिना विज्ञापन के  मृत्युंजय प्रताप की नियुक्ति की गई है बिना इन्टरव्यू के, बिना सेलेक्शन कमिटी के ही नियुक्ति कर दी। इसी तरह शालिनी सिंह जो कि उप०प्राचार्य डा०राहुल सिंह की पत्नी की नियुक्ति की गई है। इस कॉलेज में ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि यहाँ का पूरा तंत्र ही भ्रष्ट है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post