स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया गया रक्तदान

97 यू० पी० बटालियन एन सी सी, वाराणसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 10 जून से 19 जून तक स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवों, में संचालित हो रहा है। जिसमे शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस पर कर्नल बी सिद्धार्थ सिंह एवं सुबेदार मेजर अनिल कुमार के नेतृत्व में 12 एन सी सी कैडेटों ने रक्तदान किया।

स्वामी हरशंकरानन्द जी ब्लड बैंक के डा जय सिंह के संचालन में एक प्रशिक्षित टीम ने सभी का हाइजनिक तरीके से रक्तदान कराया। उक्त अवसर पर एन सी सी कमाण्डर कर्नल बी सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है इसलिए कि वह किसी को नया जीवन दे सकता है। एक समर्पित कैडेट को इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य डा ए० के० चौबे एवं पूर्व ले० एम एस यादव ने सभी कैडेटों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।

ब्लड बैंक के प्रबंधक डा जय सिंह ने कर्नल बी सिद्धार्थ सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।ज्ञात हो कि स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवों, वाराणसी में एन सी सी कैडेटों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें स्वास्थ्य एवं सफाई के लिए व्याख्यान, साइबर अपराध पर व्याख्यान क्राइम डीसीपी श्रवन कुमार द्वारा, एन डी आर एफ द्वारा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण एवं अग्निशमन सम्बन्धी व्याख्यान आयोजित किया गया है।इस अवसर पर सुबेदार बिमल कुमार सिंह, चीफ आफिसर खुर्शीद रियाज खान, हवलदार यादव, ब्लड बैंक से प्रिन्स, राजेश, आशुतोष ने सक्रिय भूमिका निभाई। 



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post