एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय सहित आगामी कार्यक्रमों के विषय में दी गई जानकारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 29 से 31 मई तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस तीन दिवसीय बैठक में देशभर से 478 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्र हित, शिक्षा सुधार, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन हुआ। साथ ही बीएचयू में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग की। संगठन के काशी प्रांत के प्रान्त मंत्री एवं केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अभय प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि "विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्रहित एवं समाजहित के मुद्दों पर कार्य करते आ रही है। ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में देश के शैक्षणिक परिदृश्य एवं सामाजिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई इसी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा, कोचिंग संस्थानों की मनमानी, विभिन्न संश्थानों में कुलपति नियुक्ति में देरी एवं वैश्विक स्तर पर भारत की कूटनीति से संबंधित प्रस्ताव भी पारित हुए। आने वाले दिनों में ABVP आपातकाल के 50 वर्ष पर मीसाबंदीयों से संवाद करेंगी, यशवंत राव केलकर जी की जन्म जयंती पर  देशभर में कार्यक्रम करेगी इसी के साथ विश्वविद्यालयों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार पर ABVP आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन करेगी। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post