मजाक-मजाक में जान पर बन आई... सांप से जीभ कटवाने पर ग्रामीण की बिगड़ी हालत, आईसीयू में भर्ती

 UP अमरोहा: जब ये सामने आता है तो होश उड़ जाता है क्योंकि इसके डंसने से जिंदगी खत्म हो जाती है। लेकिन, इस सांप को एक ग्रामीण ने मजाक बना दिया। सांप को गले में डालकर अपनी जीभ को सांप से डंसवाया। मजाक-मजाक में किए गए इस कृत्य से ग्रामीण की हालत बिगड़ गई और अब वह निजी अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है।

 घटनाक्रम का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।  पूरा मामला गजरौला ब्लाक के गांव हैवतपुर गोसाई का है। यहां पर शुक्रवार को एक टूटी दीवार के नीचे से सांप निकल आया। वहां से ग्रामीणों द्वारा सांप को भगा दिया गया था। इस दौरान गांव के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया और उस सांप से खेलने लगा। इतना ही नहीं सांप को गले में डालकर अपनी जीभ के पास तक टच कर दिया और सांप ने जीभ में काट लिया। थोड़ी देर तक तो ऐसे ही सिलसिला मजाक और खेल में चलता रहा मगर, कुछ घंटे बाद ग्रामीण की तबीयत खराब होने लगी। जब ज्यादा तबीयत खराब हो गई तो आनन−फानन में गजरौला में उपचार के लिए लाया गया। हालत बिगड़ने पर यहां से हाईवे किनारे पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर ग्रामीण को आईसीयू में भर्ती कराया गया और उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post